कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू होगा। यात्रा केदारनाथ धाम तक जाएगी। वहां पूजा अर्चना के साथ भैरव मंदिर में यात्रा का समापन किया जाएगा। बुधवार को रुद्रप्रयाग की ओर जाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कीर्तिनगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
केदारनाथ धाम में आपदा के चलते कांग्रेस को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी, लेकिन अब पार्टी ने आज से अपनी यात्रा दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया।