तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने के बाद अधिकांश व्यापारियों द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों का सामान समेटने से यात्रा पडा़वो पर सन्नाटा पसरने लगा है। इस बार तुंगनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों के आकड़े ने नया कीर्तिमान स्थापित करने से तुंगनाथ धाम में लगभग 12 करोड़ का व्यापार होने से स्थानीय तीर्थाटन पर्यटन व्यवसाय में भारी इजाफा हुआ है। आगामी नूतन वर्ष आगमन पर पर्यटकों, सैलानियों व प्रकृति प्रेमियों के तुंगनाथ घाटी की ओर रूख करने से तुंगनाथ घाटी में रौनक लौट सकती है।
तुंगनाथ यात्रा पड़ावों पर पसरने लगा सन्नाटा
You may also like

मिशन शक्ति 5.0 के तहत अष्टमी के दिन 5 लाख से अधिक बेटियों का हुआ कन्या पूजन.

Uttarakhand: गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्तूबर को और यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्तूबर को होंगे बंद.

मुजफ्फरनगर में दशहरा के लिए मुस्लिम परिवार ने बनाए हाईटेक पुतले, रिमोट कंट्रोल से होगा पुतलों का दहन.

Navratri 2025: CM नीतीश ने की शीतला माता और बड़ी-छोटी पटनदेवी की पूजा-अर्चना.
