Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

हरिद्वार में आस्था का सैलाब, कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Uttarakhand: सावन माह की शुरुआत के साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार से ही हजारों की संख्या में कांवड़िए गंगा जल भरने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे रहे हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती सहित व्यापक व्यवस्था की है।

इसके अलावा, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से प्रमुख स्थानों पर निगरानी रखने के लिए केंद्रीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल सावन के महीने में लाखों तीर्थयात्री गंगाजल लेने और भगवान शिव को समर्पित मंदिरों में चढ़ाने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त को खत्म होगा।