प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इगास पर्व पर देशवासियों को बधाई दी और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने गढ़वाल लोकसभा सांसद और बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी के नई दिल्ली स्थित आवास पर इगास समारोह में हिस्सा लिया। योग गुरु रामदेव और बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी धीरेंद्र शास्त्री ने भी समारोह में हिस्सा लिया।
मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "उत्तराखंड में मेरे परिवार के सदस्यों समेत सभी नागरिकों को इगास पर्व की बहुत-बहुत बधाई। आज दिल्ली में मुझे उत्तराखंड से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी जी के आवास पर इस पर्व में शामिल होने का सौभाग्य मिला। मेरी कामना है कि ये पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए।"
उन्होंने कार्यक्रम की तस्वीरें भी शेयर कीं। इगास का त्योहार, जिसे बूढ़ी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है, उत्तराखंड में दिवाली के 11 दिन बाद मनाया जाता है। इस दिन लोग अलाव जलाते हैं और उसके चारों ओर नाचते हैं और अपने घरों को दीयों से सजाते हैं।
पीएम मोदी ने बीजेपी सांसद अनिल बलूनी के घर मनाया इगास पर्व
You may also like

मिशन शक्ति 5.0 के तहत अष्टमी के दिन 5 लाख से अधिक बेटियों का हुआ कन्या पूजन.

Uttarakhand: गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्तूबर को और यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्तूबर को होंगे बंद.

मुजफ्फरनगर में दशहरा के लिए मुस्लिम परिवार ने बनाए हाईटेक पुतले, रिमोट कंट्रोल से होगा पुतलों का दहन.

Navratri 2025: CM नीतीश ने की शीतला माता और बड़ी-छोटी पटनदेवी की पूजा-अर्चना.
