Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

देहरादून में गणेश चतुर्थी की रौनक, बाजारों में बढ़ी इको-फ्रेंडली मूर्तियों की मांग

Uttarakhand: गणेश चतुर्थी से पहले उत्तराखंड के देहरादून शहर में काफी रौनक है। यहां के बाजार अलग-अलग आकार की भगवान गणेश की रंग-बिरंगी मूर्तियों से गुलजार हैं। गणेश चतुर्थी की तैयारियों के बीच एक स्थानीय जोड़ा गाय के गोबर और मिट्टी से इको-फ्रेंडली मूर्तियां बना रहा है। उनका कहना है कि जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है, बाजार में मूर्तियों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।

गणपति की मूर्ति बनाने वाले इस जोड़े ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। वो बताते हैं कि बड़े पैमाने पर उत्पादन चुनौती बना हुआ है। उधर, स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बाजार में इको-फ्रेंडली मूर्तियों की मांग में इजाफा हुआ है।

बाजार में भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने वालों की कतार लगी हुई है। बड़ी तादाद में लोग इको-फ्रेंडली मूर्ति खरीद रहे है। कई ग्राहक बताते हैं कि बाजार में भीड़ इतनी है कि बप्पा की मूर्ति मिलना मुश्किल हो रहा है। बहरहाल, गणेश चतुर्थी के लिए एक दिन बचा है। लोग इस त्योहार को बड़े उल्लास के साथ मनाते हैं। बप्पा की विदाई भी बड़े उत्साह के साथ करते हैं। यही वजह है कि बाजारों में भीड़ लगी हुई है।