पहाड़ों में बारिश का दौर थम नही रहा है। जहां विगत दो दिनों से केदारघाटी व धाम में खुशनुमा मौसम बना हुआ था, वहीं, मंगलवार रात्रि से केदारघाटी ओर केदारनाथ धाम में बारिश जारी है। आज सुबह बारिश होने से सोनप्रयाग में केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है।
मौसम साफ होने के बाद ही श्रद्धालुओं को केदारनाथ की ओर जाने दिया गया।
जिला प्रशासन लगातार सुरक्षा को लेकर मुस्तेद है, एसडीआरएफ व पुलिस के जवान स्लाइडिंग जोन पर तैनात किए गए हैं।