Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

चारधाम जाने वाले सावधान! IMD ने जारी की चेतावनी

अगर आप चारधाम जाने की सोच रहे है तो सावधान हो जाए। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान पहाड़ों पर बारिश की वजह से चट्टानों के गिरने या पत्थरों के गिरने की संभावना बनी हुए है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 22 मई से 27 मई तक उत्तराखंड राज्य के कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 22 मई को ऑरेंज अलर्ट और 23 मई से 27 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार चारधाम और यात्रा मार्गों पर भी वर्षा और तेज हवा चलने संभावना हैं. दून में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, हल्की बारिश भी हो सकती है.

मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में 22 मई को राज्य के कुछ जिलों में जिसमें देहरादून, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और टिहरी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है और इस दौरान तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. वहीं मौसम विभाग ने 23 मई और 24 मई को भारी बारिश 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.