बदरीनाथ धाम को आध्यात्मिक हिल टाउन के रूप में विकसित करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के प्रथम चरण के कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं। अलकनंदा का जलस्तर घटने के बाद अब दूसरे चरण के कार्य शुरू किए गए हैं। प्रतिदिन जिला प्रशासन के साथ ही पीएमओ स्तर से भी निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है।
बदरीनाथ में कुल तीन चरणों में 500 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मौसम अनुकूल होने के कारण द्वितीय चरण के कार्यों में तेजी आ गई है। सभी कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक हो रहे हैं।