गर्मियां अभी सही तरह से आई नहीं की मौसम में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बदलते मौसम की वजह से सर्दी, खांसी और बुखार जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं, लेकिन इस बार एक नया वायरल बुखार देखने को मिल रहा है। इस बुखार को वायरल फीवर का नाम दिया गया है, जो आम बुखार से बेहद खतरनाक है।
जहां एक वायरल फीवर चार से पांच दिन में ठीक हो जाता है, वहीं इसका नया वेरिएंट 14 से 15 दिनों तक रहता है। बिना इलाज के यह बुखार पूरे 20 दिनों के लिए रह सकता है। आइए आपको इस नए वायरल फीवर के लक्षण और इलाज के बारे में बताते हैं।
वायरल फीवर के लक्षण
इस नए वेरिएंट में तेज बुखार, जो कि 105 डिग्री तक देखने को मिल सकता है। इसके साथ-साथ सिर में दर्द, जोड़ों में दर्द, लगातार थकान, कमजोरी, कपकपी, जुकाम, खांसी, दस्त और उल्टी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इन लक्षणों का सामना करते समय सावधान रहना जरूरी है।
बचाव
यह बुखार आम बुखार नहीं है, ये संक्रमित लोगों से फैलता है। इसीलिए इससे बचने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए। अगर किसी को जुकाम-खांसी और बुखार है तो उसके संपर्क में आने से बचें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें अगर कुछ जरूरी काम है तो मास्क का इस्तेमाल करें। इन सब के अलावा हाथों को बार-बार धोएं और ठंडी चीजें खाने से परहेज करें।
इलाज
इस नए वेरिएंट के फीवर का इलाज खुद से ना करें। डॉक्टर के पास जाने से पहले बुखार की दवाईयां ना लें। बिना डॉक्टरी सलाह के दवा लेने से बुखार उतर तो जाएगा पर पूरी तरह से ठीक नहीं होगा और बार-बार लौट सकता है।