Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

प्रेग्नेंसी में स्ट्रेच मार्क्स होने से रोकने के लिए ये 7 नुस्खे आजमाएं

अक्‍सर प्रेगनेंसी, वजन बढ़ने, हार्मोनल बदलाव आदि कई कारणों से स्ट्रेच मार्क्स आ जाते हैं जिसमें त्वचा पर सफेद, लाल या बैंगनी रंग की पतली लकीरें बन जाती हैं. यह समस्या तब होती है जब स्किन के डर्मिस एरिया में अचानक खिंचाव होता है और ये टूट जाते हैं. इन्‍हें आप कुछ सिंपल से घरेलू उपायों की मदद से भी ठीक कर सकते हैं

एलोवेरा का इस्तेमाल- एलोवेरा स्किन रिपेयर में काफी फायदेमंद होता है. आप इसे रातभर काटकर रख दें और निशान पर 15 से 20 मिनट तक इससे मालिश करें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. 

तेलों का उपयोग- जैतून और अरंडी का तेल त्वचा को पोषण देता है और त्‍वचा को गहराई से मॉइस्‍चर देता है. इनका इस्‍तेमाल करें तो यह आसानी से मार्क्स कम करता है.  इसे आप प्रभावित क्षेत्र पर लगाकर आधे घंटे तक छोड़ दें फिर धो लें.

अंडे और शहद का लेप- अंडे का सफेद हिस्सा और शहद, दोनों में त्वचा को हील करने में मदद कर सकता है. अंडा प्रोटीन प्रदान करता है, जबकि शहद में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं. इन दोनों को मिलाकर पेस्‍ट बनाएं और स्किन पर 20 मिनट के लिए लगाकर धो लें.

हल्दी और चंदन- हल्दी का एक टुकड़ा लें ओर इसे पानी के साथ घिसें. अब इसमें चंदन के टुकड़े को भी घिसकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को मार्क्स वाली जगह पर लगाएं और मालिश करें. लगभग आधे घंटे के बाद उस जगह को गुनगुने पानी से धो लें. 3-6 महीने तक ऐसा करने से स्ट्रेच मार्क्स खत्म हो जाते हैं.

आलू का प्रयोग- आलू को काटकर इसके टुकड़े को स्ट्रेच मार्क्स पर रगड़ें. आलू में पॉलीफेनोल (Polyphenol) और केराटीन (Keratin) पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद हैं. आलू के रस से त्वचा पर मालिश करने से स्ट्रेच मार्क्स दूर हो जाते हैं.

खुबानी- खुबानी को काटकर मिक्सर में ग्राइंड (Grind) करें और इसका पेस्ट स्ट्रेच मार्क्स पर आधे घंटे तक लगाकर रखें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा रोजाना करें तो कुछ ही दिनों में दाग गायब हो जाएंगे.