Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

स्किन पर जमी धूल को कैसे निकालें? अपनाएं ये तरीके

Skin Care tips: त्वचा की देखरेख के लिए स्किन केयर में अलग-अलग चीजों को शामिल किया जाता है. इन्हीं में बेसन भी शामिल है. बेसन को चेहरे पर एक नहीं बल्कि कई तरीकों से लगाया जाता है. यह स्किन से एक्सेस ऑयल को हटाता है, टैनिंग को कम करता है, दाग-धब्बे कम करने में असरदार है और साथ ही स्किन को निखारने में असर दिखाता है. यह चेहरे को एक्सफोलिएट करने और एक्सेस डेड स्किन सेल्स को हटाने में कारगर होता है. ऐसे में बेसन (Besan) से अलग-अलग फेस पैक्स बनाकर चेहरे पर लगाए जा सकते हैं. जानिए इन फेस पैक्स को तैयार करने के तरीके.

बेसन और हल्दी 
चेहरे पर बेसन और हल्दी का फेस पैक तैयार करके लगाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन और चुटकीभर हल्दी मिलाएं और इसमें जरूरत के अनुसार पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. आप चाहे तो गुलाबजल डालकर भी फेस पैक बना सकते हैं. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं, स्किन चमक जाती है. 

बेसन और दूध 
दादी-नानी का यह नुस्खा स्किन को निखारने में जबरदस्त साबित होता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन और जरूरत के अनुसार दूध (Milk) मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. त्वचा पर चमक आ जाती है. 

बेसन और टमाटर 
स्किन को एंटी-एजिंग गुण देने वाले इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको बेसन और टमाटर की जरूरत होगी. फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में एक टमाटर को पीसकर डाल लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. स्किन को नमी मिलती है.

बेसन और दही 
टैनिंग छुड़ाने के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाएं. ज्यादा देर तक धूप में रहने के कारण चेहरे पर टैनिंग नजर आने लगती है. इस टैनिंग को हटाने के लिए बेसन और दही (Curd) को मिलाकर फेस पैक बनाया जा सकता है. बेसन और दही में थोड़ी हल्दी मिलाकर पैक तैयार करें और चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 

बेसन और पपीता 
चेहरा एक्सफोलिएट करने और डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए बेसन और पपीते का फेस पैक बनाकर लगाएं. इस फेस पैक को बनाने के लिए बेसन और पपीता को बराबर मात्रा में मिलाएं और इसमें गुलाबजल डालकर पेस्ट तैयार करें. यह फेस पैक चेहरे को नमी और निखार देने में कारगर होता है. 

बेसन और एलोवेरा 
एक चम्मच बेसन में एक चम्मच ही एलोवेरा जैल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा निखारने के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में एक से 2 बार लगाया जा सकता है.