Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

झड़ रहे हैं बाल और आप है परेशान, तो ये टिप्स अपनाएं

Hair tips: हमारा खानपान हर तरीके से हमारी सेहत को प्रभावित करता है। हमारी डाइट हमारे शरीर के हर एक हिस्से का ख्याल रखती है और खानपान के जरिए भी शरीर को अलग-अलग न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं। जैसे हड्डियों के लिए कैल्शियम और आंखों के लिए विटामिन ए जरूरी है, उसी तरह बालों के लिए भी कई विटामिन और मिनरल जरूरी होते हैं, जो इस पोषण और मजबूती देते हैं।

आंवला

विटामिन सी के जबरदस्त स्त्रोत आंवला स्कैल्प को हाइड्रेट करता है जिससे डैंड्रफ भी दूर होता है। खाने के साथ आंवला का तेल बालों में लगाने से बाल सफेद नहीं होते और साथ ही मजबूत और चमकदार होते हैं। ये एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका इस्तेमाल बालों के लिए सालों से होता आया है। विटामिन सी कॉलेजन लेवल को बढ़ाता है जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है। आंवला में मौजूद टैनिन बालों को हीट और सन डैमेज से बचाते हैं।

हरी पत्तेदार सब्जियां

इसमें आयरन, फोलेट, विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है जो कि बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें एस्कॉरबिक एसिड के साथ फोलिक एसिड, टॉकोफेरोल, राइबोफ्लेविन और बीटा कैरोटिन जैसे तत्व पाए जाते हैं। पालक, मेथी साग, सोआ, धनिया , पुदीना जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन ज़रूर करें।

नट्स

प्रोटीन और जिंक से भरपूर नट्स बालों को मजबूत और शाइनी बनाते हैं। कॉपर और ओमेगा थ्री फैटी एसिड से भरपूर अखरोट खाने से बाल जल्दी सफेद या प्रीमेच्योर ग्रे नहीं होते हैं। बादाम में विटामिन ई और बायोटिन पाया जाता है जो कि बालों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है।

शकरकंद

इसमें बीटा कैरोटिन पाया जाता है जो कि शरीर में विटामिन ए एब्जॉर्ब करने में मदद करता है। इससे बाल घने होते हैं बालों में नमी बनी रहती है। इसमें मौजूद विटामिन ई बालों को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है जिससे बाल झड़ना बंद हो जाते हैं और स्कैल्प हेल्थ अच्छी बनी रहती है।