भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के महिला 50 किलोग्राम कैटेगरी के शुरूआती दौर में जापान की युई सुसाकी को हरा कर बड़ा उलटफेर किया। विनेश ने प्वाइंट के आधार पर 3-2 से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
जापानी खिलाड़ी ने पहले बढ़त बना ली थी लेकिन फिर विनेश ने भारी उलटफेर करते हुए प्वाइंट के अंतर से जीत हासिल कर आखिरी आठ में जगह बना ली। ये सुसाकी की गैर-जापानी विरोधियों के खिलाफ 95 मैचों में पहली हार है। मैच के दौरान विनेश की डिफेंसिव एप्रोच सुसाकी पर भारी पड़ी।