Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उत्तराखंड के दो युवकों की पोलैंड में मौत

उत्तराखंड के दो युवकों की पोलैंड में नहाते समय बीच में डूबने से मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है. जिन्हें भारत लाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दीपक राणा (24) और अनिकेत नेगी दोनों निवासी पोलैंड में नौकरी करते थे। रविवार को दोनों नहाने के लिए बीच पर गए थे, जहां दोनों बीच में डूब गए। पोलैंड पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। ऋषिकेश में दोनों युवकों के परिजनों को भारतीय दूतावास ने घटना की जानकारी दी। दोनों युवकों के शव पोलैंड से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।