पेरिस पैरालिंपिक में पुरुषों की टी47 कैटेगरी में निषाद कुमार ने लगातार दूसरी बार ऊंची कूद में सिल्वर मेडल जीता है। सोमवार को उन्होंने पेरिस की सड़कों पर डांस कर खुशी मनाई। निषाद ने खेल गांव के बाहर भारतीय दल की सफलता का जश्न मनाने के लिए डांस किया।
निषाद कुमार सड़क पर मधुर धुन बजा रहे बैंड को देखकर अचानक डांस करने लगे। उन्हें देखकर दूसरे पैरा एथलीट भी उनके साथ शामिल हो गए और खुशी मनाई। भारत ने इस साल पैरालंपिक में छह गोल्ड मेडल, समेत 29 पदक जीते हैं। पिछले साल भारतीय पैरा एथलीटों ने रिकॉर्ड 19 पदक जीते थे। इस बार भारत ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।