Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

जापान में बेटे के साथ एसएस राजामौली ने एक्सपीरियंस किया भूकंप

निर्देशक एसएस राजामौली, उनके बेटे कार्तिकेय और निर्माता शोबू यारलागड्डा के साथ अपनी फिल्म 'आरआरआर' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जापान में हैं. इस दौरान उन्होंने फेंस से मुलाकात की और महेश बाबू के साथ अपनी आगामी फिल्म के बारे में भी अपडेट दिया. लेकिन अपने जापान दौरे के दौरान उन्हें एक डरावना अनुभव भी हुआ. 

एसएस राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय ने इस डरावने अनुभव के बारे में सोशल मीडिया पर बताया। दरअसल जापान में आज 5.3 की तीव्रता से भूकंप आया। 

एसएस कार्तिकेय ने ट्विटर पर अपनी स्मार्टवाच की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें भूकंप के एमरजेंसी अलर्ट का मैसेज दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिकेय ने लिखा, ''जापान में अभी-अभी भयंकर भूकंप महसूस हुआ!!! 28वीं मंजिल पर था और धीरे-धीरे जमीन हिलने लगी और हमें यह समझने में थोड़ा समय लगा कि यह भूकंप था. मैं बस घबराने ही वाला था, लेकिन आस-पास के सभी जापानी नॉर्मल थे.'' कार्तिकेय ने अपने इस पोस्ट में एसएस राजामौली और शोबू को भी टैग किया।