Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

सरकार ने सैटकॉम सर्विस के लिए स्टारलिंक को जारी किया इंटेंट लेटर

भारत सरकार ने एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सैटकॉम यानी सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा देने के लिए एक "इंटेंट लेटर" यानी इरादा पत्र जारी किया है। यह एक तरह की आधिकारिक मंजूरी है, जिससे अब स्टारलिंक को भारत में इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने की छूट मिल गई है। स्टारलिंक एक ऐसी कंपनी है जो धरती पर इंटरनेट पहुंचाने के लिए हजारों छोटे सैटेलाइट्स का इस्तेमाल करती है। इससे दूर-दराज के इलाकों में भी तेज इंटरनेट सेवा मिल सकती है, जहां आज भी इंटरनेट नहीं पहुंच पाया है।

स्टारलिंक को अब भारत में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए जरूरी लाइसेंस और अन्य मंजूरियां लेनी होंगी। इसके बाद ही यह सेवा आम लोगों को मिल पाएगी। इस सेवा से भारत के दूर-दराज, पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंच सकेगा, जिससे डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूती मिलेगी।