Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

अम्मान में चार भारतीय महिला रेसलर अंडर 17 वर्ल्ड चैंपियन बनीं, अब तक दो कांस्य मिले

जॉर्डन के अम्मान में चल रही अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में भारत की महिला पहलवानों ने फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर लिया है। वहीं भारत को अब तक दो कांस्य पदक मिले हैं। बुधवार को गए सेमीफाइनल में एदिति कुमारी, नेहा पुलकित और मानसी लाठर ने मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

49 किलोग्राम कैटेगरी में किसी पहलवान को नहीं उतारने के बावजूद भारत का महिला टीम ट्रॉफी जीतना अब तय है। अदिति 43 किलोग्राम में खिताबी मुकाबले में ग्रीस की मारिया लुईसा गिकाका को 7-0 से हराकर चैंपियन बनीं।

57 किग्रा फाइनल में, नेहा ने अपने डबल-लेग अटैक के साथ जापान की सो त्सुत्सुई को पछाड़ दिया। नेहा ने स्वर्ण पदक मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया। 65 किलोग्राम फाइनल में पुलकित का सामना डारिया फ्रोलोवा से हुआ, जो एथलीट के रूप में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और 6-3 से जीत हासिल की।

वे 5-0 से आगे चल रही थी, लेकिन मुकाबले के आखिर में उसने एक पुशआउट प्वाइंट और कॉशन गंवा दिया जिससे फ्रोलोवा को तीन अंक हासिल करने में मदद मिली। फ्रोलोवा ने जीतदने की भरपूर कोशिश की लेकिन पुलकित ने आखिरी 20 सेकंड में अच्छा टेकल करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।

लाथेर ने 73 किलोग्राम फाइनल में हन्ना पिरस्काया के खिलाफ 5-0 की बढ़त बना ली और फिर अपने प्रतिद्वंद्वी को पिन करने का मौका ढूंढकर मुकाबला शानदार तरीके से खत्म किया हुआ। भारत ने ग्रीको रोमन शैली में भी दो कांस्य पदक जीते, जिसमें रौनक दहिया और साईनाथ पारधी (51 किलोग्राम) पोडियम पर रहे।