Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

यूएस ओपन देखने पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप का विरोध, फाइनल देरी से शुरू होने पर दर्शकों ने की हूटिंग

USA: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को यूएस ओपन देखने पहुंचे। जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। पुरुषों के फाइनल मुकाबले में भीड़ ने जबरदस्त हूटिंग की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा की वजह से मुकाबला देरी से शुरू हुआ। सिक्योरिटी इतनी ज्यादा था कि स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री देरी से हुई। फाइनल मुकाबला शुरू होने के बावजूद स्टेडियम के बाहर दर्शकों की लंबी कतारें लगी हुई थीं।

सूट और लाल रंग की लंबी टाई पहने ट्रंप मैच शुरू होने से लगभग 45 मिनट पहले अपने सुइट से बाहर निकले और यूएस ओपन देखने आर्थर ऐश स्टेडियम पहुंचे। उनके आने पर दर्शकों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने तालियां बजाईं तो कुछ ने हूटिंग की।

ट्रंप के पहुंचने से पहले कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई या यूं कहें कि इनती छोटी अनाउंसमेंट थी कि वहां मौजूद भीड़ में से कुछ लोग उसे सुन नहीं पाए। ट्रंप ने हाथ हिलाकर और मुट्ठी बांधकर दर्शकों का अभिवादन किया।

राष्ट्रगान से पहले ट्रंप फिर से नजर आए। राष्ट्रगान के दौरान, राष्ट्रपति को सलामी देते हुए एरीना की बड़ी स्क्रीन पर थोड़ी देर के लिए दिखाया गया और उन्होंने एक मुस्कुराहट दी जिससे हूटिंग की आवाज थोड़ी देर के लिए और तेज हो गई।

मैच के दौरान कई ऐसे मौके आए जब उन्होंने तालियां नहीं बजाईं, यहां तक कि उस वक्त भी नहीं जब स्पेन के 22 साल के कार्लोस अल्काराज ने नंबर 1 सीड और टूर्नामेंट के गत विजेता इटली के 24 साल के जैनिक सिनर का सामना किया।

पहला सेट समाप्त होने के बाद ट्रंप को फिर से बड़े पर्दे पर दिखाया गया और जोरदार हूटिंग हुई। शोर जारी रहने पर उन्होंने हाथ हिलाकर और मुट्ठी बांधकर दर्शकों का अभिवादन किया। आयोजकों ने मैच की शुरुआत आधे घंटे की देरी से की। हजारों निराश प्रशंसक खेल शुरू होने के काफी देर बाद तक अंदर जाने के लिए बाहर कतार में खड़े रहे।

कई सीटें, खासकर ऊपरी पंक्तियों वाली सीटें, लगभग एक घंटे तक खाली रहीं। सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा के लिए ये जरूरी था, इससे उपस्थित लोगों को देरी हो सकती है" बयान में कहा गया, "हम हर प्रशंसक को उनके धैर्य और समझ के लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।"