Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

धनुष ने जूनियर वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता

भारतीय वेटलिफ्टर लोगानाथन धनुष ने शुक्रवार को स्पेन के लियोन में आईडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप की 55 किलो कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। ये जूनियर वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में किसी भारतीय वेटलिफ्टर का पहला मेडल है।

17 साल के इस वेटलिफ्टर ने कुल 231 किलो वजन उठाया और स्नैच इवेंट में 107 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। धनुष ने ग्रुप बी में हिस्सा लिया। ज्यादा वजन उठाने वाले वेटलिफ्टरों को ग्रुप ए में रखा जाता है। इसके बाद ग्रुप बी और दूसरे ग्रुप होते हैं। 

धनुष क्लीन एंड जर्क कैटेगरी में 124 किलो वजन उठाने की अपने सबसे बेहतरीन कोशिश से13वें नंबर पर रहे। ग्रुप ए सेशन के खत्म होने तक धनुष बैठे रहे। उन्होंने आईडब्ल्यूएफ से कहा, ‘‘जैसे जैसे मुकाबले आगे बढ़ रहे थे, मैं और नर्वस हो गया था। लेकिन मैंने मेडल जीतने के बारे में कभी नहीं सोचा था। ’’

वियतनाम के के. डुओंग ने 253 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जबकि जापान के तोमारी कोटारो ने 247 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। वहीं महिलाओं के मुकाबलों में पायल 45 किलो वेट कैटेगरी में कुल 150 किलो वजन उठाकर छठे नंबर पर रही। इस टूर्नामेंट में नौ भारतीय वेटलिफ्टर हिस्सा ले रहे हैं।