डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने टिकटॉक पर लगे बैन को हटा दिया है, उन्होंने अधिकारियों को टिकटॉक को और समय देने का आदेश दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध को अस्थायी रूप से रोक दिया। जिससे कंपनी और चीन के स्वामित्व वाले बाइटडांस लिमिटेड कंपनी को एक समझौते पर पहुंचने के लिए 75 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया। इस समझौते से लंबे समय से चली आ रही अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का समाधान होगा।
टिकटॉक की लाइफ लाइन ट्रम्प की तरफ से पद ग्रहण करने के बाद अपने पहले कार्य में हस्ताक्षरित एक कार्यकारी आदेश के माध्यम से आई। इस कदम से वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म को अमेरिकी प्रतिबंध से राहत मिल गई है, जो कि बाइटडांस की तरफ से निवेश की आवश्यकता वाले कानून का पालन करने से इनकार करने के बाद रविवार को प्रभावी हुआ।
डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे पास टिकटॉक के लिए एक बेहतर स्थान है।'पिछले साल टिकटॉक में शामिल होने के बाद से ट्रंप के लगभग 15 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं और उन्होंने युवा मतदाताओं के बीच लोकप्रियता हासिल करने में मदद करने का श्रेय इस ट्रेंडसेटिंग प्लेटफॉर्म को दिया है।
पिछले साल अप्रैल में जो बाइडन ने टिकटॉक पर प्रतिबंध से जुड़े विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे। इस विधेयक को सदन और सीनेट में व्यापक द्विदलीय बहुमत से पारित किया गया था। विधेयक के जरिए TikTok की मूल कंपनी ByteDance को एप से अलग होने या अमेरिकी एप स्टोर से प्रतिबंध का सामना करने के लिए 270 दिन का समय दिया था। इसके लिए 19 जनवरी अंतिम तिथि थी।