Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

भारत के कुछ अनसुने किस्से

भारत एक ऐसा रहस्यमय देश है जिसके साथ न जाने कितने रहस्य जुड़े है। कितने अनसुने किस्सों से हमारा देश घिरा हुआ है और न जाने कितनी बातों, जगहों का पता चलना अभी बाकी है। 

आज हम ऐसे ही कई रहस्यमय जगहों से आपको रूबरू करवाएंगे, जिसे सुन आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। 

1. भानगढ़ का किला 

wtgeg
भानगढ़ का किला राजस्थान के भानगढ़ जिले में मौजूद है, इस किले को राजस्थान की सबसे डरावनी जगहों में से एक भी कहा जाता है। इस किले के ऊपर एक कहानी भी कही जाती है। 
कहा जाता है कि इस किले की राजकुमारी पर एक जादूगर मोह उठा था और वो जादू टोना करके रानी को पाना चाहता था, जिसका पता जब रानी को चला तो उसने उस जादूगर को जान से मरवा दिया, मरते मरते उस जादूगर ने महल को श्राप दिया कि इस महल में रहने वाला हर व्यक्ति जल्दी ही मर जाएगा और उसकी आत्मा इसी किले में रहेगी । कहा जाता है कि उस जादूगर की आत्मा अभी तक किले में भटकती है। 

2. दमस बीच 

Twtf
गुजरात का दमस बीच कहने को तो टुरिस्ट प्लेस है लेकिन यहा से भी चौकाने वाली चीजे सुनने को मिलती है। कहते है कि रात के समय में बीच के पास से चीखने चिल्लाने की आवाजें आती है। एक समय पर दमस बीच कब्रिस्तान हुआ करता था। 

3. रमोजी फिल्म सिटी

gegh 
हैदराबाद की ये फिल्म सिटी भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है। बॉलीवुड और हॉलिवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी यहां हो चुकी है। कहा जाता है कि इस फिल्म सिटी में अजीबों गरीब घटनाएं होती है, ये घटनाएं केवल औरतों के साथ ही होती है। कई बार तो ये दावा भी किया गया है कि शूटिंग के दौरान लाइनमैन को धक्का देकर गिराया भी गया है।

4. मुकेश मिल्स

etyhah
मुकेश मिल्स के बारे में आखिर कौन नहीं जानता, शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम इसी मिल्स में हुई घटना पर आधारित है। 

इस मिल्स की स्थापना ईस्ट इंडिया कंपनी ने की थी। ये काफ़ी बड़ी मिल्स थी लेकिन 1980 में अचानक इसमें आग लग गई और ये मिल्स हमेशा हमेश के लिए बंद हो गई। कहते है कि आग लगने की वजह से केवल मिल्स ही नहीं जली बल्कि कई लोग भी जिंदा जल गए।