Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

आदित्य ने हमारे सपने को पूरा किया, UPSC टॉपर के माता-पिता ने जताई खुशी

Lucknow: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को रिजल्ट जारी किया। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी 2023 में टॉप किया है। यूपीएससी टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं। लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की। 

इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। साल 2021 में आदित्य ने यूपीएससी में 485 रैंक हासिल की थी। आदित्य श्रीवास्तव अभी हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं, 2022 में उनका चयन आईपीएस में हुआ था। वो साढ़े पांच महीने की ट्रेनिंग पूरी चुके हैं।

आदित्य के टॉप करने से उनके माता-पिता काफी खुश हैं। आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव ने कहा, "ये हमारे लिए खुशी की बात है। उन्होंने हमारा सपना पूरा किया। हमने बचपन से इस पल का सपना देखा था। ये उसकी कड़ी मेहनत और भगवान के आशीर्वाद का नतीजा है।"

आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव ने कहा, "सुबह से ही व्रत में थे। मां से प्रार्थना किए। आज मां ने ये दिन दिखाया है हम लोगों को। इतनी बड़ी खुशी में वो हमारे साथ नहीं है। वो यहां रहता तो और ज्यादा खुशी होती। वो आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहा है हैदराबाद में।"