उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है. बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल 2025 तक घोषित किया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक ऑफिशियल नोटिस नहीं जारी किया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. उत्तराखंड शिक्षा विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम 20 अप्रैल 2025 तक घोषित किए जाएंगे. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि पिछले साल की तरह परिणाम में देरी न हो, जिससे छात्रों को कॉलेज में दाखिले में परेशानी न हो.
इस बार शिक्षा विभाग चाहता है कि सभी छात्र समय से अपना रिजल्ट प्राप्त करें और बिना किसी रुकावट के आगे की पढ़ाई की योजना बना सकें। तय समय पर रिजल्ट आने से छात्रों को विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा. सभी छात्र अपने अंक उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे.
यूके बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपनी रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- कैंडिडेट्स सबसे पहले uaresults.nic.in. या ubse.uk.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- फिर होमपेज पर ‘UK Board Exam Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें, और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- रिजल्ट देखने के बाद मार्कशीट का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.