छत्तीसगढ़ के शिक्षकों को अब छुट्टी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद ही उन्हें छुट्टी दी जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। छुट्टी के लिए सरकार ने एक अलग पोर्टल भी तैयार किया है।
शिक्षक अब तक लिखित आवेदन देकर छुट्टी लेते थे। ये नया सिस्टम 15 जुलाई से लागू हो जाएगा। संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को इसके लिए जिम्मा सौंपा गया है। बुधवार को जारी किए गए आदेश को लेकर शिक्षकों के बीच कंफ्यूजन है। शिक्षकों के मन में ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर डिजिटल गड़बड़ी तक को लेकर भ्रम है।