उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं के नतीजों में साधारण परिवार के छात्रों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जतिन जोशी और कमल सिंह चौहान, दोनों किसान परिवार से ताल्लुक रखते है और बहुत साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। उन्होंने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। हल्द्वानी में अपने माता-पिता के साथ किराए के अपार्टमेंट में रहने वाले जतिन ने 99.2% अंक हासिल किए हैं। जतिन ने इसका श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता और चाचा को दिया है जिन्होंने उनका मार्गदर्शन किया।
जतिन ने कहा, "मैंने राज्य में टॉप किया है। मुझे 496 अंक मिले हैं और 99.2% अंक मिले हैं। मैं पूरे साल लगातार पढ़ाई करता रहा और रोजाना 4-5 घंटे पढ़ाई करता था। मैं शतरंज भी खेलता था। अब मैं शतरंज नहीं खेलता। मेरे शिक्षकों, माता-पिता और चाचा ने मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे रैंक हासिल करने का बोझ न उठाने और ज्ञान हासिल करने के लिए पढ़ाई करने को कहा। मुझे लगता है कि यह कारगर रहा।"
वह एक दिन इंजीनियर बनना चाहता है। दूसरे टॉपर कमल सिंह चौहान बागेश्वर में रहते हैं और सेना में सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि मैंने परीक्षा में टॉप किया। मैं अपने शिक्षकों और माता-पिता का शुक्रिया अदा करता हूं। मेरा लक्ष्य एनडीए परीक्षा पास करना और सेना में सेवा करना है।"