Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

हरियाणा में स्कूल बंद, पांच जिलों में धुंध का अलर्ट

हरियाणा में सुबह लगभग सभी जिले धुंध में ढके हुए नजर आए, जिससे वाहन सड़कों पर रेंगने को मजबूर हो गए। मौसम विभाग ने सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद और जींद में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, 21 नवंबर तक मौसम इसी प्रकार शुष्क बना रहेगा। जींद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार 300 से ऊपर चल रहा है। बढ़ते प्रदूषण और धुएं के कारण 4 जिलों में प्राइमरी स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया है. इन स्कूलों में कक्षा पांच तक के बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। वे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे।

जिन जिलों में छुट्टी लागू की गई है उनमें गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत और झज्जर शामिल हैं। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के चलते ग्रुप 3 लागू किया गया है। हरियाणा में एनसीआर में 14 शहर हैं। इसे देखते हुए राज्य के शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को अनुमति दी थी कि वे प्रदूषण-कोहरे की स्थिति का जायजा लेने के बाद छुट्टी पर निर्णय ले सकते हैं। सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, जींद में येलो अलर्ट जारी किया है।