Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

PCS के लिए 6 बजे से चलेगी नमो भारत, मेरठ में 45 केंद्रों पर अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

मेरठ में यूपी-पीसीएस प्री परीक्षा के लिए नमो भारत ट्रेन का संचालन सुबह 6 बजे से किया जाएगा। आमतौर पर नमो भारत का संचालन सुबह 8 बजे से होता है। वहीं, एडीजी मेरठ ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि जोन में पुलिस के पुख्ता इंतजाम हैं। सभी जगह पुलिस की निगरानी में परीक्षा होगी।

जहां 22 दिसंबर को होने वाली पीसीएस प्री परीक्षा के लिए मेरठ में 45 केंद्र बनाए हैं। यहां पर 20693 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पीसीएस परीक्षा में नकल न हो इसको लेकर पुलिस भर्ती परीक्षा की तरह इंतजाम किए गए हैं।

आपको बता दे ट्रेजरी से मजिस्ट्रेट की निगरानी में पेपर स्ट्रांग रूम से लेकर जाए जाएंगे। स्ट्रांग खोले जाने से लेकर पेपर का लिफाफा खोले जाने तक पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

वही एडीजी जोन ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि परीक्षा के लेकर जोन के सभी कप्तानों को दिशा-निर्देश मिल चुके हैं। पुलिस के पुख्ता इंतजाम हैं। जोन की बात करें तो बुलंदशहर में 21 परीक्षा केंद्रों पर 9079 अभ्यर्थी, बागपत में 13 केंद्रों पर 5194, हापुड़ के 9 परीक्षा केंद्रों पर 3986, सहारनपुर के 26 केंद्रों पर 11712, मुजफ्फरनगर के 22 केंद्रों पर 10080 और शामली के 12 केंद्रों पर 5217 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा का आयोजन दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दोपहर को 2.30 से 4.30 बजे के बीच होगा। परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश होगा। पूरे प्रदेश में 1331 केंद्र पर 576154 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।