Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

सोना चांदी की कीमतों ने किए सारे रिकॉर्ड पार

दिल्ली और मुंबई के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतें लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 140 रुपये बढ़कर 71,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गईं है। चांदी की कीमत 500 रुपये से उछलकर 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। ज्वैलर्स के मुताबिक चीन और भारत में सोने की ज्यादा खरीदारी से कीमतें बढ़ रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,350 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले कारोबारी दिन से 14 डॉलर ज्यादा है। ऊंची कीमतों के बावजूद गुड़ी पड़वा के मौके पर सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है। इस वजह से ज्वेलर्स की दुकानों पर काफी लोग नजर आए। 

डॉलर सूचकांक और अमेरिकी ट्रेजरी की पैदावार में गिरावट दर्ज की गई जिससे सोने की खरीदारी में इजाफा हुआ। कीमतें पहले से ही आसमान छू रही हैं। जानकार आने वाले दिनों में कीमतों में थोड़ी कमी और  मुनाफा वसूली की भी उम्मीद कर रहे हैं।