Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

दिल्ली-NCR में अचानक बदलेगा मौसम, चलेंगी तूफानी हवाएं

दिल्ली में आज यानी की 25 मार्च को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी तापमान लगभग इसी स्तर पर रहने का अनुमान है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में 25 मार्च से 26 मार्च तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. इस दौरान धूप रहेगी और हवा की गति कम होगी. लेकिन 27 मार्च को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है इस दौरान तूफानी हवाएं चलेंगी, जिनकी गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

27 मार्च से बादलों का आना-जाना भी शुरू हो जाएगा. इसका मतलब है कि बादल रहेंगे और हवाएं चलती रहेंगी. 28 और 29 मार्च को भी यही मौसम बने रहने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. इस दौरान तेज हवाएं देखने को जरुर मिलेंगी, लेकिन कोई भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हो रहा है और न ही बारिश की संभावना है.

इस समय केवल बादल और हवाएं ही मौसम की स्थिति को प्रभावित करेंगी. तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं अप्रैल में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है और हीट वेव की भी संभावना है. इस प्रकार, अप्रैल का महीना दिल्ली एनसीआर के लिए काफी गर्म रहने वाला है.