Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार, सु्प्रीम कोर्ट ने ग्रैप फोर के प्रतिबंधों में दी छूट

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार को देखते हुए ग्रैप फोर के प्रतिबंधों में छूट की इजाजत दी। पीठ ने सुझाव दिया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई में और सुधार होने तक ग्रैप थ्री से कुछ अतिरिक्त उपाय शामिल करने चाहिए।

कोर्ट ने कहा कि अगर एक्यूआई 350 को पार करता है तो ग्रैप थ्री और 400 के पार जाता है तो ग्रैप फोर को फिर से लागू किया जाएगा। साथ में अदालत ने ये भी कहा कि सीएक्यूएम दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप टू से नीचे के प्रतिबंध लागू नहीं करेगा।