Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में हो सकती है मध्यम बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

New Delhi: आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों में मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

उन्होंने कहा, "लगभग पूरा उत्तर पश्चिम भारत ऑरेंज अलर्ट पर है। हम पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और यहां तक ​​कि पश्चिमी मध्य प्रदेश से शुरू होकर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद कर रहे हैं।"

आईएमडी अधिकारी ने कहा "एनसीआर दिल्ली में आज और कल भी हल्की बारिश की उम्मीद है। इसके लिए हमने येलो अलर्ट जारी किया है। हम दिल्ली एनसीआर में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद कर रहे हैं।"