दिल्ली में गर्मी और हीटवेव की वजह से बाजारों में सन्नाटा पसरा है। ग्राहकों की कमी की वजह से दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी साफ दिख रही है। दिल्ली में पारा 50 डिग्री के ऊपर चला गया है। हालात ऐसे हैं कि लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है।
दुकानदारों का कहना है ग्राहकों की कमी से बिक्री पर असर पड़ रहा है। आम लोगों की तरह दुकानदार भी गर्मी से बेहाल हैं। उनका कहना है कि वे खुद को हाइड्रेट रखने के लिए ठंडी चीजें ज्यादा से ज्यादा खा-पी रहे हैं।
वहीं, कुछ दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार गर्मी ज्यादा है। फिलहाल दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में अधिकारियों ने लोगों को पीक ऑवर्स में घर के अंदर रहने और खुद को हाइड्रेटेड रखने की सलाह दी है।