Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

दिल्ली में गर्मी का असर: कुतुब मीनार पर घटे पर्यटक

आमतौर पर पर्यटकों से गुलजार रहने वाले कुतुब मीनार के टिकट काउंटर पर सन्नाटा पसरा दिख रहा है। दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी की वजह से ज्यादातर पर्यटक यहां आने से बच रहे हैं। शहर में गुरुवार की सुबह गर्म रही। न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत तापमान से 2.7 डिग्री ज्यादा रहा। तेज धूप और उमस की वजह से लोगों के लिए कुतुब मीनार के दीदार करना मुश्किल हो रहा है।

दिल्ली में तापमान सूचकांक खतरनाक स्तर 51.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। ये सूचकांक मापता है कि आर्द्रता के आधार पर कितनी गर्मी महसूस होती है। कई पर्यटकों का कहना है कि बहुत ज्यादा गर्मी और उमस के कारण उन्हें घूमने का अपना प्लान बदलकर जल्दी घर लौटना पड़ा।
भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट उच्चतम स्तर की चेतावनी है जो लोगों को खुद को तरोताजा रखने, सूरज के सीधे संपर्क से बचने और खास तौर से दोपहर के वक्त घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह देती है।