अमेरिका की साप्ताहिक समाचार पत्रिका ‘न्यूजवीक’ और जर्मनी की संस्था ‘स्टेटिस्टा’ द्वारा विश्व के 2024 के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की रैंकिंग में दिल्ली स्थित एम्स को वैश्विक स्तर पर 97वें सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के रूप में चुना गया है। चिकित्सा अनुसंधान संस्थान और अस्पताल को इसकी स्वास्थ्य देखभाल, उन्नत चिकित्सा अनुसंधान और किफायती उपचार के लिए मान्यता दी गई है। ‘न्यूजवीक-स्टेटिस्टा’ की रैंकिंग के छठे संस्करण में 30 देशों के 2,400 से ज्यादा अस्पतालों का विभिन्न आधारों पर मूल्यांकन किया गया है।
भारत के दो अन्य अस्पतालों को भी वैश्विक सूची में स्थान मिला है। गुड़गांव के मेदांता अस्पताल को इस सूची में 146वां पायदान मिला है। इसे हृदयरोग, कैंसर और अंग प्रतिरोपण जैसी विशेषताओं में अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता के लिए मान्यता दी गई है। चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) को 228वां स्थान मिला है।
दुनिया के टॉप 100 अस्पतालों में शामिल हुआ दिल्ली का AIIMS
You may also like

बिहार की अंतिम मतदाता सूची में 7.42 करोड़ मतदाता, पहले संख्या थी 7.89 करोड़.

मुंबई से दिल्ली आ रही IndiGo फ्लाइट पर बम धमकी, एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा.

KDA ने लेह एपेक्स बॉडी के रुख का किया समर्थन, कहा- बंदियों की रिहाई तक केंद्र से बातचीत नहीं.

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई, लोगों को मिली गर्मी से राहत.
