Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उत्तराखंड : भाई ने ही छोटे भाई का गला रेत कर की हत्या

जनपद उधम सिंह नगर के सितारगंज से सनसनी खेज़ मर्डर कांड की खबर है। बताया जा रहा है जमीन बंटवारे को लेकर भाई ने सगे छोटे भाई की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। दिनदहाड़े बाज़ार में हुई हत्या की वारदात से इलाके के आसपास लोगों में हड़कंप मच गया।

सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या के लिए आरोपित ने 440 रुपये में रामपुर से चाकू खरीदा और छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी।

नगर के वार्ड नंबर सात स्थित हाथीखाना मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय गुरविंदर पाल सिंह पुत्र महेर सिंह किच्छा रोड पर स्थित अपनी वेल्डिंग की दुकान पर रविवार को काम कर रहा था। अपराह्न करीब डेढ़ बजे फरीदकोट, पंजाब से पहुंचे बड़े भाई कुलदीप सिंह पुत्र महेर सिंह ने छोटे भाई गुरविंदर का चाकू से गला रेत दिया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमले के बाद आरोपित मौके से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन भीड़ ने आरोपित को पड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया घर और दुकान के हिस्से में बंटवारे को लेकर आरोपित ने घटना को अंजाम दिया। हत्यारे को हिरासत में ले लिया है। आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।