उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एमबीए के एक छात्र ने नौवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने बताया कि घटना इंदिरापुरम इलाके की ‘एंजल जुपिटर सोसाइटी’ में हुई। पुलिस के अनुसार, मृत छात्र की पहचान हर्षित त्यागी (25) के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर नशे की लत और अवसाद से जूझ रहा था।
पुलिस ने बताया कि हर्षित बाथरूम जाने के बहाने अपने कमरे से निकला लेकिन बालकनी में जाकर उसने छलांग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, हर्षित की मां पूनम त्यागी और चचेरे भाई हिमांशु वत्स उसे नोएडा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में एमबीए के छात्र ने आत्महत्या की
You may also like

देहरादून में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, SSP ने अशांति फैलाने वाले को दी चेतावनी.

करूर भगदड़ में क्या भीड़ प्रबंधन ना होना बना इतनी बड़ी त्रासदी की वजह? जानें विशषज्ञों की राय.

MP: पन्ना में सड़क हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन की मौत, आरोपित बस चालक फरार.

बरेली में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, मौलाना तौकीर के करीबियों की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर.
