एसएसपी देहरादून अजय सिंह विकासनगर पहुंचे, जहां उन्होंने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण कर कोतवाली और आसपास के थाना चौकी में लम्बित आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी हासिल कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही इस दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया, जहां उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि देहरादून पुलिस आपराधिक वारदातों के साथ होटल व स्पा सेंटर की आड़ में होने वाले अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।
उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस और रिसोर्ट के मामलों में प्रशासन के सहयोग से अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते नशे और अतिक्रमण के खिलाफ स्थानीय लोगों को भी सहयोग करने को कहा। कहा कि जल्द ही विकासनगर में बढ़ते देह व्यापार अवैध नशा अतिक्रमण यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा इस दौरान उन्होंने शक्ति नहर किनारे हुए अवैध अतिक्रमण का जायजा भी लिया।