Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

देहरादून में एसएसपी का दौरा, बढ़ते अपराध, नशा देह व्यापार पर अंकुश लगाने का किया दावा

एसएसपी देहरादून अजय सिंह विकासनगर पहुंचे, जहां उन्होंने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण कर कोतवाली और आसपास के थाना चौकी में लम्बित आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी हासिल कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही इस दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया, जहां उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि देहरादून पुलिस आपराधिक वारदातों के साथ होटल व स्पा सेंटर की आड़ में होने वाले अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।

उन्होंने  कहा कि गेस्ट हाउस और रिसोर्ट के मामलों में प्रशासन के सहयोग से अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते नशे और अतिक्रमण के खिलाफ स्थानीय लोगों को भी सहयोग करने को कहा। कहा कि जल्द ही विकासनगर में बढ़ते देह व्यापार अवैध नशा अतिक्रमण यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा इस दौरान उन्होंने शक्ति नहर किनारे हुए अवैध अतिक्रमण का जायजा भी लिया।