उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसओजी टीम और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये कार्रवाई की गई। चारों बदमाश कई राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और ये टटलू गैग से जुड़े बताए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, हापुड, कानपुर, हरियाणा के मानेसर, गुडगांव, फरीदाबाद और उत्तराखंड के देहरादून सहित दिल्ली में भी ये शातिर ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों के नाम प्रिंस अदलखा, राजकुमार, राजेश कुमार उर्फ राजू और विजय कुमार हैं। ये चारों हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से 1,75,000 रुपये बरामद किये गए हैं। साथ ही इनके पास से असलहा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
मथुरा में व्यापारियों से ठगी करने वाले चार बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
You may also like

देहरादून में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, SSP ने अशांति फैलाने वाले को दी चेतावनी.

करूर भगदड़ में क्या भीड़ प्रबंधन ना होना बना इतनी बड़ी त्रासदी की वजह? जानें विशषज्ञों की राय.

MP: पन्ना में सड़क हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन की मौत, आरोपित बस चालक फरार.

बरेली में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, मौलाना तौकीर के करीबियों की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर.
