Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

Haryana: नूंह में फर्जी सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़, पांच लोग गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा के नूंह में साइबर पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी में शामिल पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग झूठे विज्ञापनों का लालच देकर लोगों को ठगने के लिए नकली सिम कार्ड और नकली सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली सिम, मोबाइल फोन और डिजिटल टूल्स बरामद किए हैं।

एएसपी आयुष यादव ने बताया, "हमने पांच साइबर अपराधियों को पकड़ा है। उनके नाम शौकीन, आदिल, खालिद, नसीम और वसीम हैं। हमें सिम, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं। ये सोशल मीडिया वेबसाइटों पर ऑनलाइन विज्ञापन चलाते थे। विज्ञापन देते थे कि आपको ये चीज इतनी कम कीमत पर मिलेगी। इस तरह पीड़ित उनके जाल में फंस जाते थे।"

इसी तरह के एक और मामले में पुलिस ने राशिद को भी गिरफ्तार किया है, जो नकली सिम कार्ड का रैकेट चला रहा था और इन सिम को साइबर जालसाजों को बेच रहा था। राशिद के नकली सिम का इस्तेमाल तमिलनाडु और तेलंगाना सहित कई राज्यों में लगभग 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के लिए किया गया था।