Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

सोनीपत में छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

Haryana: हरियाणा के सोनीपत जिले में सोमवार सुबह एक सीआरपीएफ जवान की उसके गांव में कथित तौर पर दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि ये घटना दोपहिया वाहन पर सवार दो युवकों ने की।

पुलिस को शक है कि कांवड़ यात्रा के दौरान सीआरपीएफ जवान से झगड़ा करने वाले युवक इसमें शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने बताया कि जवान कृष्ण की उम्र लगभग 30 साल थी और वो छुट्टी पर अपने घर आया था। 

सोमवार तड़के घर लौट रहे कृष्ण पर गोली चलाने के बाद दोनों संदिग्ध फरार हो गए। एसएचओ ने बताया कि सीआरपीएफ जवान के परिवार में उसकी पत्नी और एक बच्चा है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।