उत्तराखंड के कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में आज अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में फैसला सुनाया जाएगा। यह मामला उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्यरत अंकिता भंडारी की हत्या से जुड़ा हुआ है। अंकिता भंडारी 18 और 19 सितंबर 2022 की दरम्यानी रात को लापता हो गई थीं। पुलिस जांच में पता चला कि रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और सहायक मैनेजर अंकित गुप्ता ने अंकिता के साथ यौन शोषण किया और विरोध करने पर उसे चिल्ला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में एसआईटी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और चार्जशीट दाखिल की। कोटद्वार एडीजे कोर्ट में दो साल आठ महीने से अधिक समय तक सुनवाई चली, जिसमें अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनी गईं।
कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनवाई की प्रक्रिया को तेज किया और सभी पक्षों को न्यायपूर्ण अवसर प्रदान किया। अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के साथ जो हुआ, उसके लिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कोर्ट का आज का फैसला इस मामले में न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा और यह उत्तराखंड में महिला सुरक्षा और न्यायिक प्रक्रिया की प्रभावशीलता को लेकर कई सवालों के जवाब देगा।