Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

छत्तीसगढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, दो अधिकारियों को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अलग-अलग जिलों में बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई करते हुए टीम ने दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई राज्य के सरगुजा और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में हुई है। अधिकारियों ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। टीम ने लेखापाल और ग्राम राजस्व अधिकारी को मौके से गिरफ्तार किया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

राज्य के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) और सरगुजा जिलों में रिश्वत लेते हुए दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि इन दो कर्मचारियों में मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत के कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 (लेखापाल) सत्येंद्र सिन्हा और सरगुजा जिले के भिट्टीकला गांव में पदस्थ ग्राम राजस्व अधिकारी (पटवारी) वीरेंद्र पांडेय शामिल हैं।