Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

20 लाख रुपये के इनामी 4 नक्सलियों का किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को माओवादी विचारधारा से तंग आकर चार नक्सलियों ने जवानों के सामने सरेंडर कर दिया। इन चार नक्सलियों पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। 

सरेंडर करने वालों में दो महिला और दो पुरुष नक्सली हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबल के जवान नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं। इस दौरान जवान लगातार सर्चिंग अभियान कर रहे हैं।

इसी कड़ी में मंगलवार को चार नक्सलियों ने सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर सरेंडर करने का फैसला किया। मामले की जानकारी देते हुए महिला नक्सलियों ने बताया कि महिला नक्सली करीब 14 साल और पुरुष नक्सली करीब 15 सालों से संगठन में सक्रिय थे। वह कई बड़ी नक्सली वारदात का भी हिस्सा थे। नक्सलियों ने सुकमा एसपी किरण चव्हाण के सामने सरेंडर किया है।