Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

बस्तर में 2 नक्सली ढेर, AK-47 राइफल और गोला बारूद बरामद

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया गया, जबकि मौके से एक AK-47 राइफल, गोला-बारूद और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। यह मुठभेड़ बस्तर जिले के एक घने जंगल क्षेत्र में हुई, जहां सुरक्षा बलों को नक्सलियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तभी नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ के बाद दो नक्सली ढेर हो गए। घटनास्थल से एक AK-47 राइफल, कई कारतूस, हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि वे इलाके के वांछित इनामी नक्सली हो सकते हैं। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने जानकारी देते हुए कहा, “यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों की सतर्कता और जमीनी खुफिया तंत्र की सफलता का परिणाम है। आने वाले दिनों में भी नक्सल विरोधी अभियानों को और तेज किया जाएगा।” इस मुठभेड़ से नक्सलियों को एक बड़ा झटका लगा है, वहीं स्थानीय लोगों में भी राहत देखी जा रही है। सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन फिलहाल अभी जारी है, ताकि क्षेत्र में छिपे अन्य नक्सलियों का भी पता लगाया जा सके।