Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कालनेमि ’ के तहत अब तक 187 फर्जी साधुओं को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 44 फर्जी साधु पकड़े गए।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पिछले दो दिनों में कुल 97 ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा।