Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

गंभीर ने जो किया वो सही था... पिच क्यूरेटर से भारतीय कोच के विवाद पर बोले मदन लाल

Uttar Pradesh: पूर्व विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज मदन लाल, ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ हुई बहस के बाद भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के समर्थन में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि कोच को एक अहम टेस्ट मैच से पहले पिच का निरीक्षण करने का पूरा अधिकार है।

मदन लाल ने कहा, "मैं गौतम गंभीर का समर्थन करता हूं, क्योंकि जब भी कोई इंग्लिश टीम भारत आती है, तो वो विकेट की जांच करती है। हमने न तो उन्हें और न ही क्यूरेटर को कभी मना किया है। निश्चित रूप से विकेट देखना कोच, कप्तान और टीम प्रबंधन का अधिकार है।"

लाल ने आगे साफ किया कि जब तक टीमों को विकेट तक पहुंचने से रोकने वाला कोई खास नियम नहीं है, कोच को पूरा अधिकार है। उन्होंने आगे कहा, "अगर कोई नियम है कि आप विकेट नहीं देख सकते, तो वो बिल्कुल अलग बात है। लेकिन गौतम गंभीर ने जो कुछ भी कहा है, वो उनकी अपनी राय है।"