Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

MS धोनी के कप्तानी छोड़ने से नाखुश हैं दिग्गज, जानें क्या कहा?

महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़कर सभी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है, तो वहीं उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत के सभी दिग्गज नाराज दिखे हैं। दरअसल, आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है, जिसमें कि पहला मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच खेला गया। तो वहीं चेन्नई को नया कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के रुप में मिला। हालांकि, उन्होंने पहले मैच में जीत हासिल कर ये इम्तिहान तो पहले ही पास कर लिया है,  लेकिन एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने पर हर तरफ सवाल खड़े हो गए हैं। 

इसी पर दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही बड़ी गलती है। मेरे लिए एक कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी 5 खिलाड़ी के बराबर हैं। क्या यह बदलाव टीम के लिए काम करेगा, मैं इसे लेकर कुछ पक्का नहीं हूं। हमें फिलहाल इंतजार करना होगा और देखते हैं। मैं अब भी मानता हूं कि यह एक गलती है। वही है जो पिछली बार की गई थी। मुझे ऐसा लगता है चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व के बिना कुछ नहीं है। ऋतुराज की कप्तानी गलत फैसला होगा।”