Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

T20 WC: सेमीफाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराया

SA vs WI: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर एट के ग्रुप टू मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ये नॉकआउट मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने रोस्टन चेज की 42 गेंद पर 52 रन की पारी खेली और आठ विकेट पर 135 रन बनाए।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर जब दो ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 15 रन पर था, तभी बारिश की वजह से मैच के कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। 

दक्षिण अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 16 ओवर की पहली गेंद पर ही सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

बता दें, दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। जबकि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है।