Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

मयंक यादव पर शेन वॉटसन का हैरानी वाला बयान

आईपीएल 2024 में जलवा  बिखेरने वाले मयंक यादव को हर कोई अपनी अपनी राय वयक्त कर रहा है। तो वहीं शेन वॉटनस ने बिल्कुल अलग राय दे डाली। बता दें कि अपनी तेज रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ से लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक ने बड़े- बड़े बल्लेबोजों के होश उड़ा रखे हैं। तो वहीं कई दिग्गज  उनकी तारीफ भी कर चुके हैं। कई ने  उनके इंडिया खेलने  की भी बात कह दी है। हालांकि, इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज  ऑलराउंडर शेन वॉटसन की बिल्कुल अलग राय है। 

वॉटसन ने कहा, "निश्चित रूप से मयंक यादव के बारे में काफी चर्चा हो रही है, जिनकी रफ्तार विश्व स्तरीय है और उन्होंने विश्व स्तरीय कौशल भी दिखाया है। लखनऊ सुपर जायंट्स लकी है कि उनके पास ऐसा खिलाड़ी है। बड़े मंच पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ प्रदर्शन करना और उन पर दबदबा बनाना बहुत खास है। बेशक उन्होंने मयंक की तारीफ की लेकिन अभी उन्हें टेस्ट में खेलने को लेकर  गलत करार दिया। कहा कि, मुझे लगता है कि इस समय उसे टेस्ट क्रिकेट में खिलाना बिलकुल भी समझदारी नहीं होगी।"